राष्ट्र
अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार फिर उसमे लगी आग, ज़िंदा जले एक ही परिवार के 4 लोग…..

हरदा : जिले के टिमरनी इलाके में एक दर्दनाक हादसे हुआ है। जहाँ एक अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराने के बाद कार में अचानक आग लग गई। जिससे कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 3 पुरुषों और 1 महिला की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी में बैठे लोगों को निकलने का मौका भी नहीं मिला। मिली जानकारी के अनुसार घटना टिमरनी थाना क्षेत्र का है हादसा आज सुबह 7 बजे हुआ है। बताया जा रहा है कि कार का एक टायर फट गया जिसके बाद पेड़ से जा टकराईऔर उसमें आग लग गई। अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान अखिलेश कुशवाहा, रक्ष कुशवाहा, शिवानी कुशवाहा और आदर्श चौधरी के रूप में की गई है, लेकिन उनकी सही उम्र का पता अभी नहीं चल पाया है आगेउन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।