पाकिस्तान का दामाद बना अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम

भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को वर्षों तक पाकिस्तान दामाद की तरह पालता-पोसता रहा, अब वह वास्तव में उसका दामाद बन गया है. उसने एक पाकिस्तानी पठान महिला से दूसरा निकाह कर लिया है. दाऊद की बहन हसीना पारकर के बेटे अलीशाह पारकर ने पूछताछ के दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के समक्ष यह खुलासा किया.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दावा किया कि डी-कंपनी ने भारत में आतंक फैलाने के लिए एक विशेष इकाई गठित की है. इसके जरिये वह भारतीय नेताओं और व्यापारियों सहित मशहूर हस्तियों पर हमला करवा सकता है.
दाऊद के कराची में होने का दावा अलीशाह ने बताया कि दाऊद अपने परिवार के साथ कराची में अब्दुल्ला गाजी बाबा दरगाह के पीछे एक सैन्य क्षेत्र में रहता है.
बता दें कि दाऊद की बड़ी बेटी माहरूख का विवाह पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद से हुआ है. वहीं, दूसरी बेटी महरीन और बेटा मोहिन नवाज भी विवाहित हैं. दाऊद की तीसरी बेटी माजिया की अभी शादी नहीं हुई है.
पहली पत्नी को तलाक देने का दावा झूठा
अलीशाह ने अपने मामा के बारे में बताया, दाऊद की दूसरी पत्नी पाकिस्तानी पठान है. वह जताता है कि उसने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया है, लेकिन सच्चाई यह नहीं है. उसने कहा, दाऊद की पहली पत्नी का नाम महजबीन है. उसकी तीन बेटियां व एक बेटा है.
एनआईए ने नवंबर में दायर किया था आरोप पत्र
अलीशाह का बयान एनआईए की ओर से पिछले साल नवंबर में दायर एक आरोपपत्र का हिस्सा है. आरोप पत्र में कहा गया है, दाऊद ने भारत में आतंकी गतिविधियों के लिए बड़ी रकम भेजी थी. गिरफ्तार आरोपियों को हवाला के जरिये पैसा मिला था.