
दिल्ली पुलिस की साइबर यूनिट ने ऑनलाइन जालसाजों के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो देश के विभिन्न शहरों में युवाओं को जिगोलो और एस्कॉर्ट्स की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगता था. पुलिस ने गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
गिरोह पर भारत के विभिन्न शहरों के करीब चार हजार से ज्यादा युवाओं के साथ ठगी करने का आरोप है. इनके कब्जे से चार स्मार्ट फोन, एक लैपटॉप, डेस्कटॉप कंप्यूटर सिस्टम, एक हार्ड डिस्क, दो एसडी कार्ड, 18 सिम कार्ड, 11 बैंक खाते, 21 एटीएम, पासबुक और चेकबुक बरामद की गई हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर इनके नेटवर्क को खंगालने में जुटी है.
आरोपियों में राजस्थान के जयपुर स्थित गांव दांत्रा तहसील दूदू निवासी कुलदीप सिंह चरण और श्याम लाल योगी शामिल हैं. 2017 से दोनों आरोपी प्लेब्वॉय सर्विसेज, जिगोलो सर्विसेज और एस्कॉर्ट सर्विसेज के नाम पर लोगों को ऑनलाइन ठग रहे थे. आरोपी श्याम लाल योगी बी.ए., बी.एड. है. आरोपी ने 2017 तक रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम किया. इसके बाद प्लेब्वॉय एस्कॉर्ट सर्विसेज और डेटिंग सर्विसेज के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने लगा. आरोपी हिंदी और अंग्रेजी काफी अच्छी तरह से बोल लेता है और लड़कियों की आवाज निकालने में माहिर है. दोनों आरोपी पिछले 4 साल से लोगों को ठग रहे हैं.
इन्होंने माय बिजनेस और एक वेब डिजाइनर के साथ प्लेब्वॉय जॉब वेबसाइट भी बनाई थी. आरोपी ठगी की रकम जमा करने के लिए एक दर्जन से अधिक बैंक खातों का इस्तेमाल करते थे.
तुरंत निकाल लेते थे रुपये पुलिस ने शिकायतकर्ता से आरोपी का फोन नंबर, वेबसाइट और बैंक खाते के डिटेल लिए और तकनीकी जांच शुरू की. पता चला कि यह गैंग राजस्थान का है. पुलिस ने राजस्थान के जयपुर सेक्टर-12 के ठाडी मार्केट मानसरोवर से कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया.