खास खबरराष्ट्र

उपराष्ट्रपति ने की योगी सरकार की तारीफ , कानून-व्यवस्था में यूपी उत्तम प्रदेश

मेरठ . आयुर्वेद महासम्मेलन में भी यूपी की कानून व्यवस्था छायी रही. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि कानून-व्यवस्था बेहतर ही नहीं हुई बल्कि टिक भी गई है. पहले लोग इस पर सवाल करते थे कि इनको भी देखते हैं. सीएम योगी सरल भी हैं और सख्त भी, लॉ एंड ऑडर्र के मामले में यूपी उत्तम प्रदेश बन गया है.

शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन का उद्घाटन किया. बाद में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में क्रांतिकारी कोतवाल धन सिंह गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण किया.

संसद में माइक बंद नहीं होते उपराष्ट्रपति ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि संसद में माइक बंद कर दिया जाता है. इससे बड़ा असत्य कुछ नहीं हो सकता. भारत की संसद में माइक बंद नहीं होते. महासम्मेलन में उपराष्ट्रपति ने योगाचार्य बालकृष्ण की ओर देखते हुए कहा कि कोई औषधि ऐसी बनाओ जिससे सदन की गरिमा बनी रहे.

पुलिस ने उत्तर प्रदेश की छवि बदली योगी

पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में क्रांतिवीर धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा अनावरण समारोह में सीएम ने कहा कि कि बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए सख्त कदम उठाने पड़े. अपराध का स्वरूप बदला तो पुलिस भी हाईटेक हो गई. पुलिस ने प्रदेश की छवि बदल दी. पुलिस की क्षमता बढ़ाने के लिए हर कदम उठाए जा रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button