
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्रम बरार को दुबई से भारत निर्वासित कराने के बाद गिरफ्तार कर लिया. आतंक-गैंगस्टर-तस्कर सांठगांठ मामले में मंगलवार को बरार की गिरफ्तारी हुई. वह अभिनेता सलमान खान को धमकी देने के मामले में भी आरोपी है.
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला समेत कई निर्दोष लोगों व व्यापारियों की हत्या के मामलों में बरार शामिल था. इसके अलावा हथियारों की तस्करी और भारत में जबरन वसूली में भी वह शामिल रहा है. यह काम वह कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और अन्य की मदद से करता था. हत्या, हत्या के प्रयास, वसूली, तस्करी जैसे लगभग 11 मामलों में वांछित विक्रम बरार साल 2020 से फरार था. पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली की पुलिस के आग्रह पर 11 लुकआउट नोटिस भी जारी किए गए थे.