हम चीन के साथ शीतयुद्ध नहीं चाहते बाइडन

वाशिंगटन . अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार देर शाम कहा कि हम चीन के साथ प्रतिस्पर्धा चाहते हैं न कि संघर्ष. उन्होंने कहा कि अमेरिका का इरादा चीन के साथ नया शीतयुद्ध शुरू करने का नहीं है. हम प्रतिस्पर्धा करेंगे. हम जिम्मेदारी के साथ इस प्रतिस्पर्धा को अंजाम देंगे ताकि यह संघर्ष में नहीं बदले.
बाइडन ने चीनी गुब्बारे को नष्ट किए जाने के मद्देनजर कहा कि यह प्रकरण हमारे राजनयिकों और हमारे सैन्य पेशेवरों के बीच खुले संवाद को बनाए रखने के महत्व को रेखांकित करता है. हमारे राजनयिक आगे भी संवाद में शामिल होंगे और मैं भी चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ संवाद बनाए रखूंगा. बाइडन ने चीनी गुब्बारे को मार गिराने के मद्देनजर चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच चीन के साथ संवाद की आवश्यकता पर जोर दिया.
अन्य तीन वस्तुएं नहीं कर रही थीं जासूसी बाइडन ने अमेरिका और कनाडा के हवाई क्षेत्र में दिखाई देने वाली तीन संदिग्ध वस्तुओं को मार गिराने के सवाल पर कहा कि हमें ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि इन तीनों वस्तुओं का चीनी जासूसी गुब्बारा कार्यक्रम से कोई संबंध था.
ये वस्तुएं संभवत निजी कंपनियों या अनुसंधान संस्थानों से संबंधित थीं. तीन संदिग्ध वस्तुओं का अमेरिका और कनाडा की सेना मलबे को प्राप्त करने का प्रयास कर रही है. फिलहाल अनुमान है कि ये संभवत ऐसे गुब्बारे थीं, जिनका संबंध निजी कंपनियों, मनोरंजन या मौसम का अध्ययन करने वाले या अन्य वैज्ञानिक अनुसंधान करने वाले अनुसंधान संस्थानों से था.
ताइवान में संदिग्ध जासूसी गुब्बारा मिला
ताइपे. कई देशों में चीन द्वारा संदिग्ध जासूसी गुब्बारे भेजे जाने के अमेरिका के आरोपों के बीच ताइवान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि एक चीनी गुब्बारा उसके एक द्वीप पर मिला है. मंत्रालय ने कहा कि गुब्बारे में चीन के ताइयुआन शहर में एक सरकारी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के लिए पंजीकृत उपकरण हैं. यह गुब्बारा मत्सु द्वीप के तुंगयिन में चीन के फुजियान प्रांत के तट के पास मिला.