सरगुजा से जशपुर तक कोहरे में डूबा, 3 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

प्रदेश के उत्तरीय भाग का तापमान सामान्य से 2 डिग्री गिरने के साथ हवा में नमी रही. यही वजह है कि सीजन में पहली बार सरगुजा से जशपुर का पूरा इलाका दोपहर तक कोहरे में डूबा रहा. इसके बाद सूर्य की किरणें जमीन में पड़ी. इस दौरान बादल भी छाए रहे. अंबिकापुर, जशपुर, मैनपाट सूरजपुर शहर सहित ओड़गी व भैयाथान सहित अन्य गांवों में कोहरा छाया रहा. अधिकतम तापमान 28 डिग्री व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहा. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि रात का तापमान 16-17 डिग्री के आसपास व मौसम साफ नहीं था, अचानक तापमान में गिरने से यह स्थिति बनी. आने वाले 3 दिन ऐसा ही मौसम का अनुमान है.
तीन डिग्री तक गिर सकता है पारा
रायपुर के शहरी इलाकों कभी ठंड तो कभी गर्मी व उमस का अहसास हो रहा है. इसकी वजह यह है कि दक्षिण-पूर्व दिशा से गर्म हवा आ रही है. वहीं उत्तर-पश्चिम दिशा से ठंडी हवा आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक सिर्फ उत्तर दिशा से आएगी, तब ठंड बढ़ेगी. अगले 72 घंटे में रात का पारा 2 डिग्री गिरने के आसार है. रात का पारा 14 डिग्री तक पहुंच सकता है.