Uncategorizedअन्य ख़बरेंदुनिया

सांप के जहर का खून पर क्या होता है असर? कुछ बूंद गिराने पर आया बदलाव, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह

ट्विटर अकाउंट @OTerrifying पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज (weird videos) पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है जो बेहद डरावना और हैरान करने वाला है. इस वीडियो (Effect of snake venom on blood video) के जरिए बताया गया है कि सांप के काटने के बाद खून पर कैसा असर होता है. किंग कोबरा जैसे सांपों के काटने के बाद इंसान का बचना असंभव हो जाता है. ये जीव तो हाथियों को भी मारकर गिरा सकता है. पर हमारे खून पर इसके शक्तिशाली जहर का कितना असर होता है?

सांप के जहर का खून पर होता है ऐसा असर

वायरल वीडियो में सांप (Snake venom effect on blood video) को पकड़कर उनका जहर कांच के जार में निकाला जा रहा है. जहर निकालने की ये आम टेकनीक होती है. जार में कपड़ी बंधा है जिसपर सांप का सिर लगाकर जहर निकाला जा रहा है. फिर उस जहर को इंजेक्शन में भरा जा रहा है और उसे खून में शख्स मिला देता है. कांच के दूसरे जार में रखा खून पहले तो लिक्विड जैसा ही लग रहा है पर जहर डालने के बाद जब उसे मिलाया जाता है तो वो अचानक से जम जाता है. असल में भी ऐसा ही होता है. इंसान के शरीर का खून जम जाने से उसकी मौत हो जाती है.

सांप का जहर, इंसान या दूसरे जानवरों के शरीर में ऐसा ही असर करता है. विष में खून के मिलते ही थक्के बनने लगते हैं. ये थक्के तंत्रिका तंत्र और दिल तक पहुंचकर जानलेवा साबित होते हैं. हर साल दुनिया भर में सर्पदंश से 20,000 लोग मारे जाते हैं. लेकिन जहर का इलाज जहर से ही किया जाता है.

सांप या अन्य विषैलों जीवों के जहर को निकालकर एंटी वैनम बनाया जाता है. इस एंटी वैनम की बहुत ही कम मात्रा किसी जानवर के शरीर में नियमित रूप से इंजेक्ट की जाती है. जानवर का शरीर जहर की बहुत कम खुराक के खिलाफ एंटीडोट बनाने लगता है. कई महीनों तक ऐसा होने के बाद जानवर के खून से एंटीडोट निकाला जाता है. उसे फिल्टर और सघन करने के बाद एंटीडोट मिलता है. एंटीडोट की खुराक शरीर में विष के प्रभाव को रोकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button