मनोरंजन
मीका सिंह ने जैकलीन की फोटो पर किया कमेंट, तो सुकेश ने सिंगर को भेजा कानूनी नोटिस
Actress Jacqueline Fernandez

नई दिल्ली। Jacqueline. महाठग सुकेश चंद्रशेखर जेल से ही एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को कई बार खत लिख चुके हैं। उनके इन खतों में जैकलीन को लेकर उनकी दीवानगी साफ जाहिर होती है। वहीं अब सुकेश ने जैकलीन की इंस्टाग्राम फोटो पर एक कमेंट करने पर फेमस सिंगर-म्यूजिशियन मीका सिंह को कानूनी नोटिस भेज दिया है।
हाल में ही जैकलीन फर्नांडिस ने हॉलीवुड एक्टर जीन-क्लाउड वान डेम के साथ तस्वीर पोस्ट की थी। इस फोटो पर मीका सिंह ने कमेंट किया कि – ‘आप बहुत सुंदर लग रही हैं…, वह #सुकेश से कहीं बेहतर हैं…।’ इस विवादस्पद टिप्पणी के कुछ देर बाद ही मीका सिंह ने अपने कमेंट को डिलीट कर दिया था। हालांकि तब तक मीका सिंह का ये पोस्ट वायरल हो गया था। जिसे लेकर सुकेश ने अब मीका सिंह को चेतावनी दे डाली है और लीगल नोटिस भी भेजा है।