मनोरंजन

अवॉर्ड लेते हुए शहनाज को आई सिद्धार्थ शुक्ला की याद, इमोशनल होकर बोलीं-तू मेरा है और मेरा ही रहेगा

अभिनेत्री शहनाज गिल (Sehnaaz Gill) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Siddhartha Shukla) को याद करते हुए दिख रही हैं. वीडियो दुबई (Dubai) में आयोजित एक इवेंट की बताई जा रही है. आपको मालूम हो कि हाल ही में शहनाज गिल को दुबई में ‘दि राइजिंग स्टार’ का अवॉर्ड दिया गया. इस दौरान अभिनेत्री सिद्धार्थ को याद करती हुई नजर आई. वीडियो सिडनाज फैंस के लिए काफी भावुक कर देने वाला है.

फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट अवार्ड्स में शहनाज गिल ने अपनी जीत सिद्धार्थ शुक्ला को समर्पित की. रिपोर्ट्स के मुताबिक शहनाज ने बेस्ट इमर्जिंग फेस ऑफ बॉलीवुड अवॉर्ड की ट्रॉफी उठाई है. इसी दौरान शहनाज गिल ने पूरे समय एक सच्चे दोस्त की तरह उनका साथ देने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला को थैंक्यू कहा.

वीडियो में देखा जा सकता है कि शहनाज बलू गाउन में हाथ में अवॉर्ड लिए हुए खड़ी हुई हैं. इस दौरान वह कहती हैं, ‘मैं अपनी फैमिली, मेरे फ्रेंड्स, मेरी टीम किसी को भी यह अवॉर्ड डेडीकेट नहीं करूंगी क्योंकि यह मेरी मेहनत है, तू मेरा है और मेरा ही रहेगा. ठीक है, सुनो एक चीज और मैं एक बंदे को शुक्रिया कहना चाहती हूं. थैंक यू मेरी लाइफ में आने के लिए मुझ में इतना इन्वेस्ट किया कि आज मैं यहां पहुंची हूं. थैंक यू सिद्धार्थ शुक्ला, दिस इज फॉर यू.’ शहनाज के इस स्पीच के बाद पूरा ऑडोटोरियम तालियों से गूंज उठता है.

बिग बॉस के घर से शुरू हुआ ये दोस्ती कब प्यार में बदल गया किसी को पता ही नहीं चला. वही सिद्धार्थ का इस तरह शहनाज़ को छोड़ कर चले जाने के बाद शहनाज़ पूरी तरह से टूट गयी थी. लेकिन फिर एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में दमदार एंट्री मारी. और अब शहनाज़ अपने कामयाबी के पीक पर हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button