अपराध
बच्चों के विवाद में महिला को पीटकर मार डाला

नई दिल्ली. नरेला इंडस्ट्रियल एरिया इलाके में शनिवार शाम को बच्चों के विवाद में पड़ोसी परिवार ने अधेड़ महिला की पीट पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग महिला, उसकी बेटियों और बेटे को गिरफ्तार किया है.
56 वर्षीय रामवती अपनी बेटी-दामाद के साथ नरेला जेजे कॉलोनी में रहती थी. रामवती के 12 साल के नाती का पड़ोस के आठ साल के बच्चे से झगड़ा हो गया. आठ साल का बच्चा अपने घर गया और मां को बताया. इसके बाद बच्चे की नानी, मां, मौसी और मामा ने रामवती की जमकर पिटाई की.
इसके बाद वे फरार हो गए. पिटाई से घायल महिला की सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में मौत हो गई. साथ ही मृतका की बेटी सविता की शिकायत पर सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.