
पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के छत्तीसगढ़ नोडल कार्यालय, द्वारा भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण, रायपुर के सहयोग एवं छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में
विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर 2023 के अवसर पर सिरपुर स्मारक समूह पर “ट्रैवल फॉर लाइफ” मिशन एवं “स्वच्छता ही सेवा” आभियान का सफल आयोजन किया गया। जिसमें युवा पर्यटन क्लब सदस्यों के साथ साथ अन्य सभी ने अपने आसपास एवं पर्यटन स्थलों को साफ व सुंदर बनाए रखने के उद्देश्य से लक्ष्मण मंदिर से तिवर देव बौद्ध विहार, सिरपुर के बीच सफाई अभियान में अपना योगदान दिया। युवा पर्यटन क्लब के छात्रों को लक्ष्मण मंदिर और तिवर देव बौद्ध विहार का एक निर्देशित हेरिटेज वॉक टूर भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने पर्यटन के प्रति जागरूकता, जिम्मेदारी और पर्यटन गतिविधियों पर केंद्रित जानकारी से अपने अनुभव साझा किए। जिससे हमारे आने वाली पीढ़ी अपनी गौरवपूर्ण परंपरा, कला, संस्कृति का सम्मान और उसके प्रचार प्रसार के साथ साथ सतत संरक्षण का प्रयास करें। इस संबंध में सभी को प्रेरित करने के लिए ट्रेवल फॉर लाइफ एवं स्वच्छता की सामूहिक प्रतिज्ञा भी दिलाई गई।
इस कार्यक्रम में महासमुंद जिला प्रशासन के अधिकारी, छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अधिकारी, स्थानीय गाइड, मीडियाकर्मी और कई शैक्षणिक संस्थानों से युवा पर्यटन क्लब सदस्य जिनमें प्रमुख रूप से जे.आर. दानी कन्या उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रायपुर, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी), रायपुर, विजन पब्लिक स्कूल, रायपुर, श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, रायपुर और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सिरपुर से लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।