जंतर-मंतर पर महापंचायत में आज पहलवानों का शक्ति प्रदर्शन

पहलवानों के समर्थन में रविवार को जंतर-मंतर पर महापंचायत आयोजित की जाएगी. किसान और खाप पंचायत प्रतिनिधि पहुंचेंगे. पहलवानों की ओर से समर्थन में आने वाले लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई. पुलिस सहयोग का भी अनुरोध किया गया .
बुधवार रात को पहलवानों और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक के चलते बड़ी तादाद में समर्थकों के आने की संभावना जताई जा रही है. सात मई को शाम सात बजे देशभर में पहलवानों के समर्थन में कैंडल मार्च का आह्वान किया गया है. वहीं, धरने की रूप-रेखा तैयार करने को लेकर पहलवानों की ओर से कमेटी गठित की गई है.
रविवार को जंतर-मंतर पर सर्वखाप महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें पहलवानों की इस लड़ाई में आगे की रणनीति पर फैसला होगा. इसके अलावा आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए 31 और नौ सदस्यीय दो समितियों का गठन किया गया है. इस महापंचायत में अहम फैसला हो सकता है. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर पहलवानों से धरना समाप्त करने की मांग कर चुके हैं. बजरंग कह चुके हैं कि अगर महापंचायत उन्हें धरना समाप्त करने को कहेगी, तो वे धरनास्थल से उठ जाएंगे.
बजरंग पूनिया ने कहा कि धरने की रूपरेखा को लेकर कमेटी बना दी है. पांच सदस्यों की यह कमेटी है. कमेटी के निर्णय ही मान्य होंगे.
वहीं सात मई को जंतर-मंतर पर संयुक्त किसान मोर्चा के नेता भी पहलवानों को अपना समर्थन देने पहुंचेंगे और 11 से 18 मई तक देशव्यापी आंदोलन आयोजित किया जाएगा. शनिवार को 14 वें दिन भी धरना जारी रहा. वहीं दिल्ली-हरियाणा के सभी बॉर्डर पर सक्रियता बढ़ा दी .
उधर, पुलिस ने दिल्ली-हरियाणा के सभी बॉर्डर पर सक्रियता बढ़ा दी थी. खासतौर पर सिंघु व टीकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर दी गई हैं.