स्कैल्प स्क्रबिंग ट्रीटमेंट के कई सारे फायदे जानकार आप भी रह जाएंगे हैरान

त्वचा के डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाने के लिए कई लोग स्किन केयर में स्क्रबिंग ट्रीटमेंट ट्राई करते हैं. ऐसे में फेस स्क्रब से लेकर बॉडी स्क्रब जैसे कुछ नुस्खे त्वचा को क्लीन और ग्लोइंग बनाए रखने में मददगार होते हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि स्कैल्प पर स्क्रब (Scalp scrub) करने से भी कई फायदे मिलते हैं. जी हां, हेयर केयर में स्क्रब ट्राई करके आप स्कैल्प और बालों को हेल्दी रख सकते हैं. बालों का खास ख्याल रखने के लिए ज्यादातर लोग हेयर मसाज और महंगे हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. मगर हेयर केयर रूटीन में कुछ चुनिंदा लोग ही स्कैल्प स्क्रब ट्राई करते हैं. लेकिन अगर आप चाहें तो स्कैल्प स्क्रब को हेल्दी बालों का सीक्रेट बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं स्कैल्प स्क्रब करने के कुछ फायदों के बारे में.
स्कैल्प क्लीनिंग में मददगार
स्कैल्प और बालों को साफ करने के लिए लोग अमूमन शैंपू से हेयर वॉश करते हैं. मगर स्कैल्प स्क्रब की मदद से आप बालों को बेहतर तरीके से साफ कर सकते हैं. स्कैल्प स्क्रब एक्सट्रा हेयर ऑयल को कम करने के साथ-साथ डैमेज हेयर सेल्स को रिपेयर करने का भी काम करता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि चेहरे और शरीर के अलावा स्कैल्प को भी स्क्रब किया जाता है. स्कैल्प को स्क्रब करने के भी कई फायदे होते हैं. स्कैल्प को स्क्रब करने से बाल स्वस्थ रह सकते हैं. आप चाहें तो स्वस्थ बालों का राज स्कैल्प स्क्रब बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं स्कैल्प को स्क्रब करने के कुछ फायदों के बारे में.
बाल बढ़ने लगते हैं
स्कैल्प स्क्रबिंग ट्रीटमेंट में बालों की मसाज भी की जाती है, जिससे स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. ऐसे में स्कैल्प को नियमित रूप से स्क्रब करने से बालों की ग्रोथ भी तेजी से बढ़ती है.
बाल चमकदार हो जायेंगे
स्कैल्प में जमा गंदगी बालों की चमक छीन लेती है और उन्हें बेजान और गंदा बना देती है. ऐसे में स्कैल्प को स्क्रब करके बालों को एक्सफोलिएट कर डैमेज बालों को रिपेयर किया जाता है. जिससे आपके बाल प्राकृतिक रूप से रेशमी और चमकदार दिखने लगते हैं.
रूसी से छुटकारा
स्कैल्प को स्क्रब करने से स्कैल्प के डेड स्किन सेल्स कम होते हैं. साथ ही स्कैल्प एक्सफोलिएशन के कारण डैंड्रफ भी खत्म होने लगता है. ऐसे में डैंड्रफ से छुटकारा पाने और स्कैल्प की नमी बरकरार रखने के लिए आप स्कैल्प स्क्रबिंग ट्राई कर सकते हैं.