खास खबरराष्ट्र

पंजाब के CM भगवंत मान को जेड-प्लस सुरक्षा    

नई दिल्ली . केंद्र सरकार ने देश तथा विदेश से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को खतरे की आशंका के मद्देनजर उन्हें ‘जेड-प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा दी है.

इस आदेश के तहत अब मुख्यमंत्री मान की सुरक्षा में 10 एनएसजी कमांडो के साथ-साथ पंजाब पुलिस और सीआरपीएफ के 55 जवान तैनात होंगे. मुख्यमंत्री को यह ‘जेड प्लस’ कवर उन्हें पंजाब के अलावा पूरे भारत में उनकी यात्राओं के दौरान उपलब्ध कराया जाएगा. खालिस्तान समर्थक अमृतपाल और उसके साथियों के खिलाफ शुरू की गई अलगाववादी मुहिम से उपजे हालात पर बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्रालय को खुफिया एजेंसियों ने रिपोर्ट सौंपी थी. इस रिपोर्ट में सीएम भगवंत मान द्वारा खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन के चलते उन्हें अधिक खतरे में बताया गया. रिपोर्ट के आधार पर ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मान को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश जारी किया है.

परिजनों की भी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी

जेड प्लस सुरक्षा के तहत मुख्यमंत्री भगवंत मान को सभी स्थानों पर सख्त सुरक्षा घेरा मुहैया कराया जाएगा. इसके साथ ही उनके परिवार के सदस्यों के लिए भी सुरक्षा ढांचे को मजबूत किया जाएगा. इस फैसले से मुख्यमंत्री मान से सार्वजनिक कार्यक्रमों, रोड शो आदि से पहले सुरक्षा टीमें आयोजन स्थलों की चेकिंग और निगरानी बढ़ाएंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button