Zaid Darbar ने पत्नी Gauahar Khan को जन्मदिन पर दिया स्पेशल गिफ्ट
पोस्ट शेयर कर लिखा लंबा नोट

एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) आज अपना 42वां बर्थडे मना रही है. उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है. जन्मदिन के खास मौके पर उनके पति जैद दरबार (Zaid Darbar) ने उन्हें बेहद खास तोहफा दिया है. एक्ट्रेस के पति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. बता दें कि जैद दरबार (Zaid Darbar) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए बीबी को बर्थडे का सरप्राइज देते हुए की झलक दिखाई है. सामने आए वीडियो में गौहर खान (Gauahar Khan) काफी सिंपल अंदाज में दिख रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने एक ओवरसाइड शर्ट पहना है और उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो नजर आ रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए जैद दरबार (Zaid Darbar) ने गौहर खान (Gauahar Khan) के लिए एक स्पेशल लेटर लिखा है. वीडियो के साथ उन्होंने ने कैप्शन में लिखा- ‘मेरी पत्नी गौहर के लिए बर्थडे का लेटर. मेरी जानू, जन्मदिन मुबारक. तुम सिर्फ़ मेरी पत्नी ही नहीं हो, तुम हमारे नन्हे ज़ेहान की, और जल्द ही, आने वाले एक और नन्हे बच्चे की भी, सबसे अद्भुत मां हो. तुम्हें इतने प्यार और हिम्मत के साथ हर चीज़ में संतुलन बनाते देखकर मैं तुम्हारी और भी ज़्यादा कद्र करता हूं..’