अर्चना, श्रद्धा के बाद निकिता गायब: 7 दिन पहले कॉलेज की फीस जमा कराने निकली थी
परिजन बोले- Archana Tiwari की तरह हमारी बेटी

भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों युवतियों के रहस्यमयी तरीके से गायब होने का सिलसिला शुरू हो गया है। अर्चना तिवारी के बाद लगातार 2 अन्य युवतियों के गायब होने की जानकारी सामने आई है। इन्हीं नामों में रायसेन की निकिता लोधी का नाम भी शामिल है जो बीते 7 दिनों से लापता है। दरअसल, भोपाल के गैरतगंज में रह रही निकिता लोधी 18 अगस्त को कॉलेज की फीस जमा करने कंप्यूटर शॉप गई थी। उसके बाद से घर वापिस नहीं लौटी। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन भोपाल पहुंचे और बच्ची को ढूंढने की गुहार लगाई। परिजनों ने कहा कि जिस तरह अर्चना तिवारी को ढूंढ निकाला… वैसे ही हमारी बेटी तलाश की जाए। युवती के गुमशुदा होने की खबर मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। CCTV फुटेज और CDR खंगाले जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले इंदौर से 21 साल की लड़की श्रद्धा तिवारी के लापता होने की जानकारी सामने आई हो बीते 60 घंटे का समय बीत जाने के बाद भी लापता है। एमआईजी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। श्रद्धा इंदौर के गुजराती कॉलेज में पढ़ती है। हैरान करने वाली बात यह है कि श्रद्धा अपना फोन भी घर पर ही छोड़कर गई है।




