मध्य प्रदेश
आखिर मिल गई अर्चना तिवारी! दिल्ली से लेकर रवाना हुई पुलिस
13 दिनों से क्यों थी गायब कल होगा खुलासा

भोपाल। चलती ट्रेन से गायब होने वाली अर्चना तिवारी से जुड़ी बड़ी खबर आई है। बताया जा रहा है कि उसे दिल्ली के पास से बरामद कर लिया गया है। जिसके बाद पुलिस उसे लेकर रवाना हो गई है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा करेगी। जिसके बाद उसके 13 दिन तक गायब रहने के पीछे की वजह सामने आएगी।बता दें कि इससे पहले जानकारी मिली थी कि ग्वालियर के भंवरपुरा थाने में तैनात आरक्षक राम तोमर ने अर्चना तिवारी का इंदौर से ग्वालियर तक का ट्रेन टिकट बुक कराया था। इस खुलासे के बाद ग्वालियर रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने आरक्षक राम तोमर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।