आधार कार्ड में बुरखे वाली फोटो, मॉडल खुशबू की मौत मामले में आया नया मोड़
फ्लैट पहुंचते ही पुलिस की उड़े होश

भोपाल। राजधानी भोपाल में मॉडल खुशबू वर्मा की संदिग्ध मौत का मामला अब हत्या और लव जिहाद के कोण पर तेजी से खुलासे कर रहा है। 27 वर्षीय खुशबू की मौत के पीछे आरोपी कासिम अहमद पर धर्मांतरण का दबाव बनाने और मारपीट के गंभीर आरोप लगे हैं। बुधवार को पुलिस ने कासिम को लेकर पीएम आवास योजना के छोला क्षेत्र स्थित खुशबू के फ्लैट पर पहुंचकर छानबीन की, जहां कई चौंकाने वाले सुराग मिले। इनमें सबसे सनसनीखेज है खुशबू का आधार कार्ड, जिसमें उसकी फोटो बुर्के में लगी हुई है। यह खुलासा परिवार के लव जिहाद के आरोपों को बल दे रहा है। पुलिस के अनुसार, छोला थाना क्षेत्र के इस फ्लैट में करीब डेढ़ महीने से ताला लगा हुआ था। कासिम की गिरफ्तारी के बाद बुर्के वाली फोटो और अन्य सामान की बरामदगी से जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। खजूरी थाना पुलिस मौत के कारणों की पड़ताल कर रही है, जबकि छोला थाना धर्म परिवर्तन और मारपीट के एंगल से कार्रवाई कर रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हो चुका है कि खुशबू गर्भवती थी और फैलोपियन ट्यूब फटने से इंटरनल ब्लीडिंग के कारण उसकी मौत हुई। बॉडी पर चोट के निशान, चेहरे पर सूजन और प्राइवेट पार्ट्स पर मारपीट के सबूत भी मिले हैं। आज की रेकी के दौरान फ्लैट का ताला टूटा मिला, जो संदिग्ध लग रहा है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही घर का ताला खुला पाया गया, जिसके चलते फोरेंसिक टीम पूरी जांच नहीं कर सकी। अधिकारियों का कहना है कि ताला टूटने से सीन टैंपरिंग का शक गहरा गया है। कासिम से सख्ती से पूछताछ जारी है।




