इधर टीम इंडिया में मिली जगह, उधर रिंकू सिंह के साथ हो गया बुरा
टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी तब रिंकू सिंह ने निराश किया

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया. रिंकू सिंह का नाम सबसे आखिर में आया. चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर जब टीम का ऐलान कर रहे थे तो सबसे पहले कप्तान सूर्या का नाम लिया फिर शुभमन गिल जिन्हें उप कप्तान चुना गया है. इसके बाद सबकी नजर रिंकू सिंह के नाम पर थी, जो सबसे आखिर में आया. एशिया कप की टीम में जगह पाने के कुछ घंटों के बाद ही रिंकू सिंह के साथ बहुत बुरा हुआ. उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि एक 20 साल का लड़का उन पर भारी पड़ जाएगा. रिंकू सिंह इस वक्त लखनऊ में हैं. वहां वो UP T20 League खेल रहे हैं और मेरठ मैवरिक्स के कप्तान हैं. सीजन का पहला मैच जीतने वाली ये टीम अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरी थी. उसके सामने लखनऊ फाल्कंस थी. पहले मुकाबले में रिंकू सिंह की बैटिंग नहीं आई, लेकिन लखनऊ फाल्कंस के सामने इस मुकाबले में जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी तब रिंकू सिंह ने निराश किया.