राजनीति
उज्जैन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष का विरोध: कार्यकर्ताओं ने रोकी नेता प्रतिपक्ष की गाड़ी
सड़क पर लेटकर किया प्रदर्शन

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में नवनिर्वाचित कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश परमार की नियुक्ति को लेकर विरोध तेज हो गया है। मंगलवार शाम कांग्रेस कमेटी के सचिव हेमंत सिंह चौहान के समर्थकों ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का काफिला रोककर सड़क पर लेटकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं की मांग थी कि महेश परमार को हटाकर हेमंत सिंह चौहान को जिला अध्यक्ष बनाया जाए। प्रदर्शनकारियों ने सिंघार की कार के सामने नारेबाजी की और काफिले को घेर लिया। स्थिति को देखते हुए उमंग सिंघार ने चौहान को अपनी गाड़ी में बैठाकर बात की और मामले को संगठन स्तर पर उठाने का आश्वासन दिया। चौहान ने कहा कि जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है, जिसे लेकर आक्रोश है।