
भोपाल। लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पॉलिटिकल पिच पर वापसी कर पावर बैटिंग शुरू कर दी है। कमलनाथ लंबे समय से प्रदेश की सियासी में फ्रंट प्ले नहीं कर रहे थे। दरअसल, कमलनाथ ने कल गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के करीब दो सौ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। छिंदवाड़ा स्थित शिकारपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह सभी कार्यकर्ता आदिवासी क्षेत्र अमरवाड़ा और हर्रई के हैं। कमलनाथ की सक्रियता को लेकर सियासी पारा भी चढ़ने लगा है। बीजेपी ने दावा किया कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह समेत अन्य लोगों को निपटाने के लिए कमलनाथ एक्टिव हुए हैं।