जीजा ने साली का किया रेप फिर साथियों को सौंपाः बचाने आए पति तो उतार दिया मौत के घाट
कोर्ट के आदेश पर गैंगरेप और हत्या का मामला दर्ज

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जीजा साली और साढ़ू के रिश्ते को कंलिकत करने का मामला सामने आया है। जीजा ने न सिर्फ साली को हवस का शिकार बनाया बल्कि साथियों से भी रेप करवाया। इस दौरान बचाने आये पति (साढ़ू) को मौत के घाट उतार दिया। इस दिल हदला देने वाली घटना के 7 महीने बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने गैंगरेप और हत्या का मामला दर्ज किया है। दरअसल घटना शहर के घासमंडी की है, जहां जीजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर साली के साथ गैंगरेप किया था। बताया जाता है कि रेप की वारदात में जीजा उसके भांजे और एक दोस्त शामिल था। गैंगरेप करते वक्त साली के पति(साढ़ू) ने बचाने का प्रयास किया था। आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया था। बताया जाता है कि वारदात के दौरान आरोपियों ने पीड़िता के बच्चे को बंधक भी बनाया था। आरोपियों ने पुलिस के सामने पीड़िता से झूठ बुलवाया था। पुलिस को बताया था कि पति की छत से गिरकर मौत हो गई थी। यही बात पुलिस को भी बताई थी। ग्वालियर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।