
ग्वालियर। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाए, इस उद्देश्य के साथ शहर का एक युवा लोगों को अनोखे ढंग से जागरूक कर रहा है। “टू व्हीलर हेडलाइट” डिजाइन वाले खास हेलमेट को लगाकर यह युवा चौक चौराहों पर लोगों को जागरुक कर रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा हैं। दरअसल मध्य प्रदेश में इन दिनों भोपाल इंदौर और जबलपुर जैसे महानगरों में “नो हेलमेट नो पेट्रोल” आदेश का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इसके बाद लोग हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक भी हो रहे हैं। वहीं ग्वालियर में अभी तक इस तरह का कोई भी आदेश जारी नहीं हुआ है। बड़ी संख्या में लोग बिना हेलमेट लगाए ही दो पहिया वाहन चला रहे हैं, जिसके चलते प्रमोद राजपूत ने एक यूनिक डिजाइन का हेलमेट तैयार कराया है।