राष्ट्र
दतिया में नरोत्तम मिश्रा पर आपत्तिजनक पोस्ट से बवाल: बीजेपी ने घेरा थाना
पुलिस से कार्रवाई की मांग

दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर डाली गई एक पोस्ट के बाद बवाल मच गया है। अनीता लोहिया नामक महिला के फेसबुक अकाउंट से मिश्रा के चरित्र को लेकर गंभीर आरोप लगाने वाली पोस्ट वायरल हुई, जिसके बाद सियासी हंगामा मच गया। इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के दतिया विधायक राजेंद्र भारती ने भी सोशल मीडिया पर कमेंट कर मिश्रा पर निशाना साधा। इधर विवाद बढ़ने पर अनीता लोहिया ने अपने पति के साथ एक वीडियो जारी कर सफाई दी। उन्होंने दावा किया कि उनका फेसबुक अकाउंट लंबे समय से बंद है और उन्होंने कोई पोस्ट नहीं की। अनीता ने इसे उनके खिलाफ साजिश करार देते हुए प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की।