खास खबर

दिल्ली और कोलकाता से उड़ी फ्लाइट्स, रायपुर में नहीं हुई लैंड, मचा हड़कंप

यात्रियों को सुरक्षित बताया गया और आवश्यक मदद उपलब्ध कराई गई

रायपुर। राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे (Swami Vivekananda Airport) पर आज सुबह आने वाली 2 प्रमुख फ्लाइट्स को खराब मौसम के चलते अलग-अलग शहरों में डायवर्ट कर दिया गया. दिल्ली से रायपुर आ रही Air India की फ्लाइट A12793 को भुवनेश्वर डायवर्ट कर दिया गया. जबकि कोलकाता से रायपुर आरही Indigo फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट कर दिया गया. फ्लाइट डायवर्ट होने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. भुवनेश्वर में फंसे हवाई यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. एयर इंडिया की फ्लाइट A12793, जो दिल्ली से रायपुर सुबह 8 बजे लैंड करने वाली थी, अचानक लैंडिंग से पहले ऊपर उठी और खराब मौसम के चलते भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर उतारी गई. यात्रियों के अनुसार, विमान जैसे ही रायपुर एयरपोर्ट के करीब पहुंचा, तभी अचानक लैंडिंग रोक दी गई और विमान ऊपर उठ गया. इससे यात्रियों में घबराहट फैल गई. भुवनेश्वर पहुंचने के बाद यात्रियों ने एयर इंडिया के खिलाफ नाराजगी जाहिर की और एयरपोर्ट पर हंगामा किया. उनका आरोप था कि एयरलाइन की ओर से समय पर कोई स्पष्ट जानकारी साझा नहीं की गई. बाद में एयर इंडिया ने बयान जारी कर बताया कि कम विजिबिलिटी की वजह से फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा और सुबह 9:30 बजे भुवनेश्वर से रायपुर के लिए दोबारा उड़ान भरी जाएगी. सभी यात्रियों को सुरक्षित बताया गया और आवश्यक मदद उपलब्ध कराई गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button