
एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) और आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘रंगीला’ (Rangeela) को रिलीज हुए 30 साल पूरे हो गए हैं. इसी खुशी में फिल्म के डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी शेयर किया है. मेकर्स जल्द ही इस फिल्म को नए अंदाज और रंग में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज करने वाले हैं. बता दें कि राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने अपने एक्स पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म ‘रंगीला’ (Rangeela) के री-रिलीज की जानकारी दिया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए राम गोपाल ने कैप्शन में लिखा- ‘रंगीला 4K डॉल्बी में री-रिलीज हो रही है. आमिर खान, जैकी श्रॉफ, उर्मिला मातोंडकर और एआर रहमान को इसके लिए बधाई. रंग फिर से वापस आ रहे हैं.’

