पीसीसी चीफ दीपक बैज का आरोप, बस्तर ओलंपिक में हुआ घोटाला
मुद्दों पर भी सवाल उठाते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बस्तर ओलंपिक को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जिस बस्तर ओलंपिक को लेकर प्रधानमंत्री मोदी 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे, उसी बस्तर ओलंपिक में ट्रैक सूट खरीदी में साय सरकार ने भ्रष्टाचार किया है। बैज ने कहा कि 4500 ट्रैक सूट खरीदी के लिए निविदा बुलाया गया, जिसमें क्वालीफाई करने वाली 5 कंपनियां एक ही ब्रांड शिव-नरेश स्पोर्ट्स प्रा. लि. से जुड़ी थीं। सभी पांचों कंपनियां एक ही ट्रैक सूट मॉडल (आर्टिकल कोड 459) के लिए बोली लगाईं। इसमें शिव-नरेश स्पोर्ट्स प्रा. लि. को एल-1 घोषित किया गया तथा उससे 2499 रुपये की दर पर ट्रैक सूट खरीदा गया, जबकि कंपनी की वेबसाइट पर उसी ट्रैक सूट की कीमत 1539 रुपये में उपलब्ध है। मामला एक ट्रैक सूट खरीदी का है, पूरे आयोजन में कितना घोटाला हुआ होगा कल्पना की जा सकती है। इसके साथ ही पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कई अन्य मुद्दों पर भी सवाल उठाते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया।