मोदी बायोटेक प्लांट में 550 बोरी अवैध उर्वरक की नीलामी : MLA इंद्रकुमार साहू ने उठाए सवाल
कहा- कंपनी के खिलाफ क्यों नहीं हुई FIR, अधिकारियों के खिलाफ हो एक्शन

आरंग. अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पचांयत भिलाई स्थित मोदी बायोटेक प्लांट में छापेमारी के दौरान मिले 550 बोरी अवैध उर्वरक की नीलामी को लेकर विधायक इंद्रकुमार साहू ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहना है कि जब किसान एक-एक बोरी यूरिया के लिए तरस रहा है, दूसरी ओर मोदी बायोटेक प्लांट में 550 बोरी यूरिया मिल रहा है. सब्सिडी वाले यूरिया जो किसानों को मिलना चाहिए वह कंपनियों में खपाया जा रहा है. पकड़ी गई यूरिया वहां कैसे पहुंची और यह कौन सी कंपनी को उपलब्ध कराई जा रही है, इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि मोदी बायोटेक प्लांट में मिले 550 बोरी अवैध उर्वरक को राजसात करने मात्र से कार्रवाई पूर्ण नहीं हो जाती है. अभनपुर विधायक ने सवाल किया कि 550 बोरी यूरिया मिलने के बाद मोदी बायोटेक कंपनी के खिलाफ अबतक एफआईआर क्यों नहीं की दर्ज कराई गई. इस मामले को दबाने के प्रयास में लगे अधिकारी-कर्मचारी पर भी शासन स्तर पर कार्रवाई होनी चाहिए.