छत्तीसगढ़
रायपुर रेंज IG अमरेश मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक
हाई प्रोफाइल नशा और सायबर क्राइम को रोकने के दिए कड़े निर्देश

रायपुर. पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश कुमार मिश्रा ने पांच जिलों के पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की बैठक ली. इस बैठक में हाई प्रोफ़ाइल नशा और सायबर क्राइम को रोकने के कड़े आदेश दिए गए. आईजी ने बैठक में राजपत्रित अधिकारियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामलों पर खुद लीड करने के लिए कहा. वहीं सायबर क्राइम के प्रभावी एवं त्वरित निराकरण के लिए थाना स्तर पर तकनीकी दक्ष अधिकारियों की टीम तैयार करने और रेंज स्तर पर समन्वय स्थापित करके साइबर ठगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि साइबर ठगी में प्रयुक्त मोबाइल नम्बर ब्लॉकिंग एवं ट्रेसिंग करने के साथ बैंक एकाउन्ट को ब्लॉक कराया जाए.