मध्य प्रदेश
रिश्वत लेते फंस गए पटवारी: लोकायुक्त ने 2 हजार लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
किसान से इस काम के बदले मांगी थी रकम

सीधी। Sidhi Lokayukta Raid: मध्य प्रदेश के सीधी में रीवा लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। पटवारी को 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने किसान से स्थगन आदेश के एवज में रकम की मांग की थी। दरअसल, शिकायतकर्ता राजेश सिंह ने 4 नवंबर को रीवा लोकायुक्त में शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया था कि उसने नायब तहसीलदार कार्यालय में स्थगन आदेश के लिए आवेदन लगाया था। स्थगन आदेश के बाद पटवारी प्रतिवेदन मांगा गया था। जिसके एवज में शिव प्रताप सिंह ने उससे 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। पटवारी इस काम के लिए 3 हजार रुपए पहले ले चुका था। आज दूसरी किस्त दी जानी थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया। इस दौरान पटवारी को चुरहट थाना क्षेत्र के डढ़िया गांव स्थित मकान से गिरफ्तार किया गया। 12 सदस्यीय टीम मामले की कार्रवाई कर रही है।




