
चीन के चेंगदू में आयोजित वर्ल्ड गेम्स 2025 में भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन पदक अपने नाम किए। वर्ल्ड गेम्स के इतिहास में यह भारत का सबसे सफल अभियान रहा। इससे पहले भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1989 में हुआ था, जब दो पदक हासिल किए गए थे। ताज़ा सफलता के साथ भारत के कुल वर्ल्ड गेम्स पदक आठ हो गए हैं, जिसमें एक स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य शामिल हैं। भारत की झोली में पहला पदक नम्रता बत्रा ने डाला। उन्होंने वुशु में रजत जीतकर न सिर्फ नया इतिहास रचा, बल्कि इस खेल में भारत को पहला वर्ल्ड गेम्स पदक दिलाया। इसके बाद पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी में ऋषभ यादव ने कांस्य पदक जीतकर भारत को इस स्पर्धा में पहला व्यक्तिगत पदक दिलाया। तीसरी सफलता आनंदकुमार वेलकुमार के नाम रही, जिन्होंने इनलाइन स्पीड स्केटिंग ट्रैक 1000 मीटर स्प्रिंट में कांस्य हासिल किया और रोलर स्केटिंग में भारत को पहली बार वर्ल्ड गेम्स पदक दिलाने का गौरव हासिल किया।