खास खबर
हत्याओं में मृतकों के परिजनों के लिए की 50-50 लाख मुआवजा और नौकरी की मांग
PCC चीफ बैज ने CM साय को लिखा पत्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर प्रदेश में नशे के बढ़ते प्रकोप और इससे जुड़े अपराधों पर चिंता व्यक्त की। साथ ही उन्होंने हाल ही में धमतरी और रायपुर में हुई चाकूबाजी की घटनाओं में जान गंवाने वाले युवकों के परिजनों के लिए मुआवजे और सरकारी नौकरी देने की मांग की है। दीपक बैज ने CM को लिखे पत्र में उल्लेख किया कि यह अत्यंत पीड़ा का विषय है कि प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिस पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है। वहीं प्रदेशभर में सभी तरह के नशे के पदार्थ जैसे शराब, नशीली दवाईयां, गोलियां, ड्रग्स, गांजा इत्यादि आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं, जिसके कारण प्रदेश में नशे के चलते होने वाले अपराधों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है जो कि बहुत ही चिंतनीय है।