
ऑनलाइन फूड ऑर्डर और डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zometo) के सह-संस्थापक मोहित गुप्ता (Mohit Gupta) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मोहित गुप्ता साढ़े चार साल पहले ज़ोमैटो से जुड़े थे. उन्हें वर्ष 2020 में कंपनी के सीईओ के पद से पारी की शुरुआत की थी. हाल ही में कंपनी ने अपना आईपीओ लॉन्च किया था.
अब मोहित गुप्ता ने साढ़ें चार साल बाद इस्तीफा क्यों दिया, किन कारणों की वजह से उन्हें इतना बड़ा फैसला लेना पड़ा, ये स्पष्ट नहीं है. बताया जा रहा है कि मोहित ने को-फाउंडर के पद से इस्तीफा दिया है, लेकिन वे बतौर निवेशक कंपनी के साथ जुड़े रहेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि मोहित से पहले जोमैटो के न्यू इनीशिएटिव हेड राहुल गंजू ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. वहीं सात नवंबर को ग्लोबल ग्रोथ के वाइस प्रेजीडेंट सिद्धार्थ झावर ने भी अपना पद छोड़ दिया था. इस्तीफों की इस झड़ी ने कंपनी को काफी दबाव में डाल दिया है.

टाइगर ग्लोबल ने खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) में अपनी करीब आधी हिस्सेदारी बेच दी थी. इसके बाद जोमैटो में उसकी हिस्सेदारी 2.77 प्रतिशत रह गई थी. जोमैटो ने बताया था कि खुले बाजार में किए गए इस सौदे में टाइगर ग्लोबल ने अपने 18.45 करोड़ शेयर बेचे हैं.
दूसरी तिमाही में हुआ नुकसान हाल ही में Zomato ने कंपनी की आर्थिक रिपोर्ट जारी की थी, जिसके मुताबिक उसका घाटा अभी भी बरकरार है, लेकिन ये पिछले साल की तुलना में काफी कम हुआ है. Zomato का घाटा दूसरी तिमाही में कम होकर 250.8 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसी अवधि में पिछले साल ये 434.9 करोड़ रुपये था. वहीं दूसरी तिमाही में कंपनी को 1661.3 करोड़ की कमाई हुई, जबकि पिछले साल इस अवधि में ये 1024 करोड़ रुपये ही थी.