
मुंबई. आम बजट में सोना-चांदी पर आयात शुल्क बढ़ाने के ऐलान के बाद गुरुवार को सराफा बाजार में जबरदस्त हलचल दिखी. बाजार खुलते ही सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का रुख रहा. शाम होते-होते सोना 60 हजारी हो गया तो चांदी 73 हजार के आंकड़े को पार कर गई. अचानक तेजी के रुख से बाजार में हलचल मच गई. सहालग व मांगलिक कार्य के लिए खरीदारी करने वालों पर बोझ बढ़ गया है. कारोबारियों की मानें तो तेजी का रुख बना रहने की संभावना है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमतें बढ़ने का असर घरेलू बाजार पर पड़ता है.
आयात शुल्क में बढ़ोतरी का असर मान रहे व्यापारी सोना-चांदी की कीमतें ऑल टाइम रिकॉर्ड स्तर पर बनी हुई हैं. बजट के एक दिन पहले 69000 रुपये किलो की चांदी बजट के दूसरे दिन 73,400 रुपये किलो पहुंच गई. इसी तरह सोने ने भी लंबी छलांग लगाई है. कारोबारी इसे आयात शुल्क में बढ़ोतरी का असर मान रहे हैं. रेट ज्यादा होने से मांग कमजोर होगी तो कारोबार भी प्रभावित होने की आशंका है. कारोबारियों का कहना है कि यह अर्थशास्त्रत्त् का नियम ही है. जब दाम बढ़ते हैं तो कारोबार नीचे जाता है. आयात शुल्क बढ़ते ही बाजार ने पहले से माल रोक लिया. आवाक कम हुई तो तेजी का रुख स्वाभाविक है.