
रायपुर: कांग्रेस के तीन दिवसीय महाधिवेशन का आज आखिरी दिन है. आज पार्टी और पार्टी नेताओं के लिए बेहद अहम दिन है. आज महाधिवेशन का समापन जनसभा के साथ होगा जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे. वहीं, प्रियंका गांधी कांग्रेस नेताओं को संबोधित कर रहे हैं. आइए जानते हैं प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में क्या कहा…
प्रियंका गांधी ने कहा कि हमें गिले-शिकवे दूर करने होंगे कांग्रेस को मजबूत करना होगा. उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी बहुत बड़ा मुद्दा है, आज इस मुद्दे पर हमें एकजुट होकर काम करना होगा.
उन्होंने ये भी कहा कि अब हमारे पास एक साल का वक्त है जनता की हमसे से उम्मीद है इस उम्मीद के लिए हमें जी-जान से लग जाना होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने मित्रों को फायदा पहुंचाने का भी आरोप लगया.