शराबबंदी को लेकर आया सीएम बघेल का बड़ा बयान, कहा -शराबबंदी नहीं बल्कि …..

रायपुर : छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का शराबंदी को लेकर एक बड़ा बयां सामने आया है। बलिसपुर रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा करते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनुसूचित जनजातीय क्षेत्र को छोड़कर बाकी जगह पर क्या सरकार शराबबंदी करेगी। जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं ऐसा कोई काम नहीं करूंगा, जिससे लोगों की जान चली जाए। सीएम ने कहा कि मैं चाहता हूं शराबबंदी नहीं बल्कि नशाबंदी होना चाहिए।
गुड़ाखू, गुटका,गांजा जैसी सारी चीजें बंद होनी चाहिए और उसके लिए वातावरण बनाना चाहिए जब समाज में इस तरह से वातावरण बन जाएगा तो निश्चित रूप से नशाबंदी होगी। गुजरात और बिहार में लोग जहरीली शराब पीकर मर गए। लॉकडाउन के समय रायपुर में सैनिटाइजर पीकर लोगों की मौत हुई। बिलासपुर में भी इसी तरह की घटना हुई। ऐसा नहीं है कि हमने कहा है तो उसे कर ही देना है। ये 1 दिन की बात है कि आज से शराब दुकान बंद कहना इसमें कोई समय नहीं लगता। लेकिन इसका इंपैक्ट समाज पर क्या होगा ये भी सोचना होगा। क्योंकि सामाजिक बुराई को जब तक समाज सामने आकर इसको हाथ में ना लें तब तक यह संभव नहीं होगा और समय सीमा बता पाना मुश्किल है। लेकिन मैं खुद व्यक्तिगत रूप से चाहता हूं नशाबंदी होना चाहिए।