
नोएडा. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि इंडिया गठबंधन की सीटों का बंटवारा जल्द होगा. इंडिया (भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन) और पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) गठबंधन मिलकर भाजपा को हराएंगे.
अखिलेश यादव सर्फाबाद गांव में दिवंगत हीरादेई और किसना सिंह यादव की अलग-अलग प्रतिमा के अनावरण के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा की वीआईपी सीट पर सपा की नजर है. भाजपा वीआईपी सीट पर विशेष रणनीति बना रही है तो हम भी पूरी तैयार हैं. घोसी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की एकतरफा हार से प्रदेश में उसकी स्थिति लोगों को पता चल चुकी है. अखिलेश ने कहा कि वह यूपी के किसी भी सीट से लोकसभा चुनाव में लड़ सकते हैं.