राष्ट्र

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की बोगियां बेपटरी, छह की मौत , सौ से अधिक घायल

दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से असम के कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506) बुधवार रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दानापुर-बक्सर रेलखंड पर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास रात करीब 9.45 बजे हुए हादसे में एक बच्ची समेत छह यात्रियों की मौत हो गई जबकि सौ से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. मृतकों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है.

बचाव कार्य में जुटे शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ट्रेन की एक बोगी पलट गई जबकि दो एसी कोच ट्रैक से उतर गए. दुर्घटना की सूचना मिलने पर डुमरांव के एसडीओ कुमार पंकज सहित ब्रह्मपुर थाने की पुलिस राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा है. आम लोग भी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.

प्वाइंट चेंज करने के दौरान हादसा रेलवे सूत्रों ने बताया कि बक्सर से ट्रेन चलने के बाद नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस अपनी रफ्तार में चल रही थी. रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप प्वाइंट चेंज करने के दौरान ट्रेन अचानक तेज झटके के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि रघुनाथपुर पश्चिमी गुमटी के समीप तेज आवाज के साथ ट्रेन के डिब्बे बेपटरी होकर पलट गए. पलभर में डिब्बे में यात्रियों की चीख पुकार मच गई. आवाज सुनकर आसपास के लोग उस ओर दौड़े और तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दी.

प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया डिब्बा ग्रामीणों ने बताया कि ट्रेन का एक डिब्बा पूरी तरह पलटकर चार नंबर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया. दुर्घटना के कारण अप और डाउन दोनों लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है. अप शटल ट्रेन बनाही में खड़ी है. सीढ़ी के सहारे डिब्बों से घायलों को निकलने का काम चल रहा है. हताहतों की संख्या बढ़ सकती है.

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के बाद मेडिकल टीम और अधिकारियों के साथ दुर्घटना राहत यान रवाना कर दिया गया है. स्थानीय स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, दुखद घटना पर आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा स्थानीय प्रशासन से बात कर घटनास्थल पहुंचने का निर्देश दिया है. राज्य सरकार बचाव, राहत एवं उपचार कार्यों में जुटी है.

रात के अंधेरे में बचाव कार्य में परेशानी

दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट बुधवार की रात करीब 21.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मदद को पहुंच गए हैं. दुर्घटना इतनी बड़ी है कि बोगियां इधर-उधर हो गई हैं. इधर, रात्रि का समय होने से लोगों को यात्रियों की मदद में परेशानी हो रही है. अभाविप के दीपक कुमार ने बताया कि मोबाइल की लाइट जला कर लोग मदद कर रहे है. जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भी भेजा जा रहा है.

पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनें जहां-तहां खड़ीं

दानापुर रेल मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के समीप डाउन नार्थईस्ट एक्सप्रेस बुधवार देर शाम बेपटरी हो गई. इससे पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनें जहां तहां खड़ी हो गईं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी.

पीडीडीयू जंक्शन से होकर गुजरने वाली डाउन महानंदा एक्सप्रेस को धीना में और सीमांचल एक्सप्रेस को दिलदारनगर में रोक दिया गया है. घटना के बाद से पीडीडीयू रेल मंडल के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं. स्थानीय जंक्शन पर सतर्कता भी बढ़ा दी गई है. यहां से यात्रा शुरू करने वाले यात्रियों की पूछताछ काउंटर पर भारी भीड़ जमा हो गई.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button