बाइडन युद्ध के बीच पहली बार यूक्रेन पहुंचे

कीव . रूस के हमलों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सोमवार को यूक्रेन पहुंचे. उनकी यह यात्रा रूस-यूक्रेन युद्ध का एक साल पूरा होने से चार दिन पहले हुई है. इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात कर 50 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त मदद देने की घोषणा की.
बाइडन ने संघर्ष के बीच यूक्रेन को अमेरिका और अन्य सहयोगी देशों का समर्थन दोहराया. पांच घंटे प्रवास के दौरान उन्होंने कहा, एक साल बाद कीव दृढ़ता से खड़ा है. लोकतंत्र खड़ा है. दुनिया आपके साथ खड़ी है. युद्ध तेज होने की आशंकाओं के बीच बाइडन सहायता के लिए सहयोगी देशों को जोड़ने के लिहाज से प्रयासरत हैं.
पोलैंड से ट्रेन के जरिए पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की यात्रा को सुरक्षा कारणों से बेहद गोपनीय रखा गया था. उन्हें पोलैंड सीमा ट्रेन के जरिए यूक्रेन पहुंचाया गया.
यात्रा रूस के लिए चुनौती बाइडन की इस यात्रा को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए चुनौती के रूप में भी देखा जा रहा है जिन्होंने उम्मीद की थी कि उनकी सेना कुछ ही दिन में कीव पर कब्जा जमा लेगी. यह बात अभी स्पष्ट नहीं हुई है कि अमेरिका ने मॉस्को को इस यात्रा की पूर्व सूचना दी थी या नहीं. कई दिन से अटकलें चल रही थीं कि बाइडन रूसी हमले की बरसी 24 फरवरी के आसपास कीव की यात्रा करेंगे.