सीआईएसएफ जवान ने दिल्ली एयरपोर्ट पर खुदकुशी की

नई दिल्ली . दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के एक जवान ने मंगलवार दोपहर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह घटना टर्मिनल-3 पर बने शौचालय में हुई. मृतक की पहचान जितेन्द्र के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी उसके परिवार को दी है.
जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ में सिपाही 35 वर्षीय जितेन्द्र सुबह की शिफ्ट में तैनात था. दोपहर 3 बजे उसकी शिफ्ट खत्म हो गई थी. इसके बाद वह टर्मिनल 3 के लेवल 2 पर बने शौचालय में गया. वहां जाकर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर अन्य जवान मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस को दी. जितेन्द्र मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था. दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में वह किराये के मकान में रहता था. उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस फिलहाल खुदकुशी के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.