खास खबरखेल

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले मुकाबले में 6 विकेट से हराया

India vs Australia Match Highlights: चेन्नई . चेपॉक में रविवार को 12 गेंद में मात्र दो रन पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर आउट हो चुके थे. वनडे इतिहास में यह पहली बार था जब शीर्ष चार बल्लेबाजों में से तीन भारतीय खिलाड़ी जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे. दर्शक सन्न थे और खचाखच भरे स्टेडियम में पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया था.

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के इन झटकों से भारतीय खेमा बुरी तरह से दवाब में था. हालांकि किंग कोहली (85) क्रीज पर थे और सभी को उम्मीद थी कि वह टीम के खेवनहार बनेंगे. ऐसा हुआ भी. उन्होंने केएल राहुल (97 नाबाद) के साथ मिलकर न सिर्फ टीम को संभाला बल्कि मायूस दर्शकों के चेहरों को फिर से खुशी से खिला दिया.

छक्के से दिलाई विजय राहुल ने छक्के के साथ टीम को 52 गेंद शेष रहते छह रन से बड़ी जीत दिलाई. इस विजय के साथ स्टेडियम पहुंचे दर्शक ही नहीं, दुनिया भर में भारतीय प्रशंसक खुशी से झूम उठे. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम भारतीय फिरकी के जाल में फंसकर तीन गेंद शेष रहते मात्र 199 रन पर ढेर हो गई. भारतीय टीम ने लक्ष्य को 41.2 ओवर में चार विकेट पर 201 रन बनाकर हासिल कर लिया.

खराब शुरुआत दो सौ रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही. स्टार्क ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर ईशान को ग्रीन के हाथों कैच करवाकर पहला झटका दिया. अगले ओवर में जोश हेजलवुड रोहित को एलबीडब्ल्यू आउट करने के बाद श्रेयस को भी वॉर्नर के हाथों लपकाकर भारत को दोहरे झटके दिए. इसके बाद कोहली और राहुल ने मोर्चा संभाला और कंगारू गेंदबाजों को करीब 35 ओवर तक विकेट के लिए तरसाए रखा. कोहली जब अपने 48 शतक की ओर बढ़ रहे तब वह बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में हेजलवुड की गेंद पर मार्नस को कैच दे बैठे. हालांकि तक वह अपना काम कर चुके थे. टीम जीत के करीब पहुंच चुकी थी. राहुल और हार्दिक (11) टीम को जीत दिलाकर लौटे.

ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम स्कोर चेन्नई की गर्म और उमस भरी परिस्थितियों में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया चेपॉक में अपने न्यूनतम स्कोर पर आउट हो गई. एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 110 रन था. उसने अपने अंतिम सात विकेट 89 रन जोड़कर गंवा दिए. इस स्टेडियम में पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई. बुमराह ने अपने दूसरे ओवर में ही मिचेल मार्श (00) को आउट करके भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. कोहली ने स्लिप में अपने बाईं तरफ डाइव लगाकर उनका कैच लिया.

विश्व कप के इतिहास में पहली बार भारत ने किसी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को शून्य पर पवेलियन भेजा. स्टीव स्मिथ (46) ने डेविड वॉर्नर (41) के साथ पहले विकेट के लिए 69 और मार्नस लाबुशेन (27) के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े.

तेंदुलकर से आगे विराट

कोहली आईसीसी टूर्नामेंट में सचिन को पछाड़कर सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. सचिन ने 58 पारियों में 2,719 रन बनाए थे. कोहली अब तक 67 मैच की 64 पारियों में करीब 64.00 की औसत से 2,785 रन बना चुके हैं.

40 साल बाद शून्य पर पवेलियन लौटे भारतीय ओपनर

विश्व कप के इतिहास में दूसरा मौका है जब दोनों भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन शून्य पर पवेलियन लौटे. 40 साल पहले 1983 विश्व कप में ऐसा हुआ था. तब जिम्बाब्वे के खिलाफ सुनील गावस्कर और के श्रीकांत शून्य पर आउट हुए थे. तब भारतीय टीम पहली बार चैंपियन बनी थी. विश्व कप में यह सातवां मौका है जब किसी टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button