खास खबरराष्ट्र

देशभर में दवा कंपनियों की जांच शुरू

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के निर्देश पर देशभर में कुछ चिह्नित दवा बनाने वाली कंपनियों की जांच शुरू की गई है. केंद्रीय औषधि एवं मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) राज्य की एजेंसियों के साथ मिलकर कंपनियों का निरीक्षण कर रहा है.

निरीक्षण में कंपनियों द्वारा बनाई जा रही दवाओं की गुणवत्ता मानकों को परखा जाएगा. हाल में गांबिया में भारतीय दवाओं के इस्तेमाल के बाद उत्पन्न विवाद के मद्देनजर इस पहल को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सरकार ने दवा बनाने वाली कंपनियों के नाम और संख्या नहीं बताई है. बयान में कहा है कि उन कंपनियों पर फोकस है, जिनकी पहचान गैर मानक, मिलावटी और नकली दवा बनाने वाली फर्म के तौर पर हो सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button