
IPL 2023 . कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य था, लेकिन फॉफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 17.4 ओवर में 123 रनों पर सिमट गई. वहीं, इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने सीजन में अपना खाता खोला. जबकि आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहली हार का सामना करना पड़ा.
टॉस जीतकर आरसीबी के कप्तान फैफ डुप्लेसिस ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. एक वक्त ये फैसला बिल्कुल सही साबित होता दिख रहा था. महज 89 के स्कोर में केकेआर की आधी टीम पवेलियन लौट गई. 89 में से 57 रन अकेले सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने जोड़े. आंद्रे रसल के रूप में पांचवां विकेट गिरने के बाद क्रीज पर उतरे शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंद में 68 रन की तूफानी पारी खेली. इस पारी में उन्होंने नौ चौके और तीन छक्के जड़े. शार्दुल ठाकुर ने महज 20 बॉल में अपना आईपीएल का पहला अर्धशतक जड़ा. शार्दुल ठाकुर को दूसरे छोर पर रिंकू सिंह का साथ मिला. दोनों ने छठे विकेट के लिए 103 रन जोड़े. रिंकू सिंह ने 33 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली.
इस जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. जबकि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस 2 मैचों में 2 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. वहीं, गुजरात टाइटंस के बाद पंजाब किंग्स का नंबर है. पंजाब किंग्स ने भी अपने दोनों मुकाबले जीते. गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के 4-4 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण गुजरात टाइटंस टॉप पर काबिज है.