मेहंदी की गंध से बच्ची को मिर्गी के दौरे आ रहे

नई दिल्ली . राजधानी दिल्ली में मेहंदी की गंध से नौ साल की बच्ची को मिर्गी के दौरे आने का दुर्लभ मामला सामने आया है. शुरुआती दौर में डॉक्टर भी इसे समझ नहीं पाए थे. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में नौ साल की एक बच्ची पहुंची, जिसे मेहंदी लगाने के बाद मिर्गी के दौरे पड़ रहे थे.
उसे मेहंदी लगाने के बाद शरीर में ऐंठन महसूस हुई. वह 20 सेकेंड के लिए गिर गई और बेहोशी छा गई. कुछ देर के लिए उसकी चेतना गायब हो गई. एक साल बाद उसे इसी तरह के 2 दौरे पड़े. कुछ समय पहले वह इलाज के लिए सर गंगाराम अस्पताल आई थी. डॉक्टर पी.के. सेठी ने बताया कि यह रिफ्लेक्स मिर्गी का एक असामान्य मामला है. इसमें मिर्गी के दौरे लगातार किसी खुशबू से सक्रिय हो जाते हैं, जबकि अन्य मिर्गी के दौरे आमतौर पर अकारण होते हैं. अस्पताल में वजह जानने के लिए बच्ची के दाहिने हाथ में मेहंदी लगाई गई. मेहंदी में एक बहुत ही अलग गंध होती है. मेहंदी लगे हाथ को जैसे ही बच्ची के सीने के पास लाया गया तो उसे दौरे पड़ने लगे उसके हाथ-पैर ऐंठ गए.