
पश्चिम बंगाल को 30 दिसंबर को पूर्वी भारत में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में नए साल का तोहफा मिलने की संभावना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर बंगाल में हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) तक इस ट्रेन (Howrah-New Jalpaiguri Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाएंगे.न्यूज एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक, मोदी (PM Modi) के हावड़ा स्टेशन से वर्चुअली जोका-बीबीडी बाग मेट्रो कॉरिडोर के जोका-तारातला खंड का उद्घाटन करने की भी संभावना है.
खबर के मुताबिक, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह खुलेगी और दोपहर में न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. फिर देर शाम हावड़ा लौट आएगी. आपको बता दें, इस रूट पर पहले से एक शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन है, दोपहर में हावड़ा से चलती है और करीब रात 10 बजे न्यू जलपाईगुड़ी (New Jalpaiguri)पहुंचती है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) निश्चित तौर पर उत्तर बंगाल में पहाड़ियों और डुआर्स के साथ-साथ सिक्किम के सफर करने वाले टूरिस्ट को आकर्षित करेगी. खासकर ऐसे टूरिस्ट जो अपने डेस्टिनेशन तक जाने से पहले सिलीगुड़ी में रुकना नहीं चाहते हैं.
हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत (Howrah-New Jalpaiguri Vande Bharat) कोच को रखरखाव के लिए हावड़ा सॉर्टिंग यार्ड में रखा जाएगा और इसका परीक्षण भी किया जाएगा. खबरों के मुताबिक ट्रेन चलाने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित 10 अधिकारी भी हावड़ा पहुंच चुके हैं. हावड़ा-एनजेपी वंदे भारत ट्रेन के लिए एक विशेष यार्ड बनाया गया है.
बीजेपी नेता डॉ सुकांत मजूमदार ने कहा कि उत्तर बंगाल के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस (HWH-NJP) देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद. जबकि राज्य सरकार उत्तर बंगाल के लोगों को वंचित करता रहता है, मोदीजी 30 दिसंबर 2022 को ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत को 2019 में लॉन्च किया गया था और हाल में 11 दिसंबर को बिलासपुर-नागपुर मार्ग पर हरी झंडी दिखाई गई थी. मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर वंदे भारत का उद्घाटन इस साल अक्टूबर में किया गया था. रेलवे का अगले साल अगस्त तक 75 वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन करने का लक्ष्य है. हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन 8 घंटे में दूरी तय करेगी और सप्ताह में छह दिन चलेगी.